कोलकाता (डायमंड हार्बर) । पंचायत चुनाव से पहले बम बनाते समय हुए विस्फोट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सनसनीखेज घटना दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर थाना अंतर्गत घोड़ाडाल इलाके में हुई. घायल युवक का नाम आरिफ हुसैन मोल्ला है । स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आरिफ घर के पास बम बना रहा था, तभी बम फट गया। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो देखा कि आरिफ बम फटने से झुलस गया है। उसके बाद उसे रेस्क्यू कर पहले मथुरापुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार शुरू किया गया लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई और उसे डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घ
टना की सूचना मिलने पर मथुरापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि युवक किस उद्देश्य से बम बना रहा था और विस्फोट किस वजह से हुआ। आरिफ के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक आरिफ कोलकाता में काम करता है। कुछ दिन पहले वह घर आया था। वह अपने दोस्तों के साथ बम बना रहा था। गौरतलब है कुछ दिनों बाद पंचायत चुनाव है। ऐसे में क्या किसी ने आरिफ और उसके साथियों को पंचायत चुनाव के दौरान इलाके में अशांति पैदा करने के मकसद से यह बम बनाने की इजाजत दी थी? इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं।
Comments are closed.