डेस्क। फाइनल के बाद टीम इंडिया एक महीने तक कोई मैच मैच नहीं खेलना है। अगले महीने से टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।
वहीं टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ी वापस आ जाएंगे। जिसमें चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं। लेकिन चेतेश्वर पुजारा बीच में ही वेस्ट दौरा छोड़ कर इंग्लैंड चले जाएंगे। आइए जानते हैं क्यों।
टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड चले जाएंगे चतेश्वर पुजारा
अगले महीने 12 जुलाई से भारत वेस्टइंडी दौरा शुरू होने जा रहा है। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से शुरू होगी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सभी दिग्गज खेलेंगे, टेस्ट सीरीज में कप्तानी जिम्मा कप्तान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया के दिग्गज चेतेश्वर पुजारा सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए जाएंगे उसके बाद वो इंग्लैंड चले जाएंगे।
चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से खेलते हैं। चेतेश्वर पुजारा ससेक्स के कप्तान भी हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले भी चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे थे। हालांकि इसका WTC फाइनल में उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। आपको बतगा दें अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेला जाना है।
इस साल टीम इंडिया को खेलने हैं 19 टेस्ट
2023-25 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से टीम इंडिया के कारवां का आगाज होगा, इसके बाद टीम इंडिया साउथअफ्रीका जाएगी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने। उसके बाद टीम इंडिया घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 2 टेस्ट बंगदेश और 3 न्यूज़ीलैंड से घर में खेलने हैं। सबसे आखिर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
Comments are closed.