नई दिल्ली। बॉलीवुड की दुनिया दूर से बहुत चमक धमक भरी दिखती है। यही ग्लैमर की दुनिया लोगों को आकर्षित भी करती है। इन्हे देखकर हमें भी लगता है कि क्या शानदार ज़िंदगी है। लेकिन इस चमक धमक से पीछे उनके जीवन के संघर्ष छुपे रहते हैं।
इस सफलता के मुकाम को हासिल करने में एक लंबा संघर्ष भी झेलते हैं। आज हम ऐसे ही एक सितारे की बात करने जा रहे हैं, जिसने 14 साल की उम्र में माता-पिता को खो दिया था।
दसवीं के बाद छूटा स्कूल
दसवीं के बाद उसका स्कूल भी छूट गया। संघर्ष से भरी ज़िंदगी को चलाने के लिए उसने घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश भी बेची।जीवन के संघर्षों के बीच उसने डांस सिखा और कुछ ही दिनों में वह डांस का मास्टर बन गया। डांस मे सफल होने के बाद वह 21 साल की उम्र में डांस सिखाना शुरू किया।
अगर आप अभी तक नहीं समझे कि वो बॉलीवुड स्टार कौन है, तो हम आपको बता दें कि वो ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के सर्किट यानी अरशद वारसी हैं। अरशद वारसी बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो अपने डांस और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया। यही नहीं, 21 साल में कोरियोग्राफी में सफल के बाद वारसी ने अपना डांस स्टूडियो भी खोला।
1996 में बॉलीवुड में किया डेब्यू
1996 में अरशद वारसी ‘तेरे मेरे सपने’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं 2003 में सर्किट के किरदार ने उनकी एक्टिंग करियर की पुरी दुनिया ही बदल दी। सर्किट का यह किरदार खूब लोकप्रिय हुआ और हर दर्शक की जुबान पर चढ़ गया।
अरशद वारसी की लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो इनमें ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘गोलमाल सीरीज’, ‘धमाल’, ‘डबल धमाल’, ‘इश्किया’ और ‘जॉली एलएलबी’ के नाम सबसे ऊपर आते हैं।
मशहूर होस्ट मारिया गोरेती से की शादी
अरशद ने साल 1999 में एमटीवी की मशहूर होस्ट मारिया गोरेती से शादी कर ली और अब उनके दो बच्चे भी हैं। अरशद वारसी की नई वेब सीरीज ‘असुर’ भी फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर है। इस वेब सीरीज का क्रैज़ इन दिनों दर्शकों में देखने को भी मिल रहा है।
Comments are closed.