कोलकाताl पंचायत चुनाव के बीच तृणमूल समर्थित बदमाशों ने बीजेपी बूथ अध्यक्ष के घर पर बम फेंके। इस घट के बाद इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा हैl बनगांव थाना क्षेत्र के धर्मपुकुरिया ग्राम पंचायत के सबीपुर में देर रात तृणमूल ने भाजपा बूथ अध्यक्ष दिलीप मजूमदार के घर पर बम फेंक।
घटना के बाद दिलीप मजुमदार के परिवार और पड़ोसियों के चेहरे पर दहशत व्याप्त हैl दिलीप मजुमदार ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे उनके घर की तरफ से बम फटने की जोरदार आवाज आई। बम फटने के बाद इलाके में धुआं छा गया।