राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 फिर दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल , गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम 

Share

जलपाईगुड़ी। सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। यह सनसनीखेज घटना जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के बालापाड़ा इलाके में घटी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को जाम कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हाईवे पर डिवाइडर बंद होने की वजह से ये हादसा हुआ, दोनों घायल युवक जलपाईगुड़ी शहर से मोटरसाइकिल से मैनागुड़ी की ओर जा रहे थे। रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इधर हादसे की सूचना पाकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।.इलाके के निवर्तमान पंचायत सदस्य असीम राय भी मौके पर पहुंचे। घायलों को जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायल मैनागुड़ी के आमगुड़ी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram