पत्नी की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में फेंका, तीन साल बाद सीआईडी जांच में हुआ खुलासा , पुलिस ने बरामद किया शव, पति गिरफ्तार
कोलकाता (सोनारपुर) । पारिवारिक विवाद के कारण पति पर पत्नी की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में छुपाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। हत्या के तीन साल बाद सीआइडी की पूछताछ में पति ने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी के बयान के मुताबिक सीआईडी ने शव को सेप्टिक टैंक से बरामद किया। परिवार और पुलिस सूत्रों के मुताबिक टुम्पा मंडल 2020 से अचानक गायब हो गई। बाद में उसके परिवार की शिकायत के आधार पर सोनारपुर थाने की पुलिस ने महिला के पति भोम्बल मंडल ने को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उस वक्त टुम्पा का कोई पता नहीं चला। बाद में आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई।
हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीआईडी को मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया था। लंबी पूछताछ के बाद आरोपी ने 2020 में सोनारपुर के मिलनपल्ली में किराए के मकान में रहते हुए अपनी पत्नी की हत्या करने और उसके शव को सेप्टिक टैंक में फेंकने की बात कबूल की। मकान मालिक तापस मंडल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भोम्बल मंडल ने खुद को पति-पत्नी बताकर मकान किराये पर लिया था। कुछ दिनों तक रहने के बाद वे चले गये। कुछ दिनों बाद भोम्बल का एक रिश्तेदार आया और उसने मकान का बकाया किराया चुकाया और सारा सामान लेकर चला गया।
Comments are closed.