उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाने के निजामपुर 2 ग्राम पंचायत का भागलपुर इलाके में आसिफ इकबाल नाम का शख्स पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ा हुआ है। वह रविवार रात को चुनाव प्रचार खत्म कर सो गये। देर रात जब उसकी नींद खुली तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। इसके बाद किसी तरह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर से बाहर आ गया।
खबर लगते ही इलाके के लोग आग बुझाने में जुट गये। इस घटना में घर का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना में आसिफ इकबाल और उनका परिवार बाल-बाल बच गया।
निर्दलीय प्रत्याशी आसिफ इकबाल ने शिकायत की कि वह चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बने हैं। इसी के चलते किसी ने उसके घर में आग लगाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। सूचना पाकर चाकुलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.