नई दिल्ली। इंसानों के नशा करने की खबर आपने पढ़ी और देखी भी होगी लेकिन हंसों के नशेड़ी होने की खबर हैरान करने वाली है। जी हां, पर ये सच है। यूरोपीय देश स्लोवाकिया में अफीम की लत ने हंसों को जकड़ रखा है। ये वहां अफीम की खेती चट कर जा रहे हैं। DW की रिपोर्ट के मुताबिक इन हंसों की संख्या 200 से ज्यादा है। दर्जनों बेजुबान पक्षियों की मौत भी हो चुकी है। इन्हें बचाने कि लिए अफीम के खेतों से दूर ले जाया जा रहा है। एक बार अफीम चाटने के बाद ये बार-बार उड़कर पहुंच जाते हैं। ऐसे में किसान और प्रशासन की ओर से इन्हें पकड़कर दूर ले जाया गया है।
दरअसल, अफीम चाटने से हंसों में पानी की कमी हो जाती है। उनकी मांसपेशियां ढीली पड़ जाती हैं। नशे में वे उड़ भी नहीं पाते क्योंकि इतनी हिम्मत नहीं रह जाती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसी हालत में हंस जमीन पर रेंगने लगते हैं। बताते हैं कि पहली बार फरवरी के महीने में सैकड़ों की संख्या में हंस स्लोवाकिया के कोमार्नो इलाके में पहुंचे थे। उस समय भारी बारिश ने मैदानी इलाके में एक झील बना दी थी। इसके बाद तो अफीम के लत ने इन्हें दीवाना बना दिया। ये बार-बार यहां लौटकर आते रहे।
स्लोवाकिया में हंस एक संरक्षित प्रजाति है। पहले लगा कि वे उड़ जाएंगे लेकिन चार महीने बाद भी जब हंसों की लत नहीं छूटी तो उन्हें दूर करने की परमिशन दी गई। अब इन्हें गाड़ी से ले जाकर दूर छोड़ा गया है, जहां वे नशा उतरने तक रहेंगे। वैसे जान लीजिए कि हंस शाकाहारी होता है। ये पानी में होने वाले पौधे, तने और पत्तियां आदि खाते हैं। ये पानी में नीचे गए बिना ही अपना भोजन खींच लेते हैं।
1/2 To the big news: drug-addicted swans have occupied fields in Slovakia and are laying eggs en masse They peck at poppy seeds and, when high, lay eggs very quickly, and in a normal state, they rarely breed. At the moment, there are already up to 200 individuals in the pic.twitter.com/Q4uoLAdMG5
— ✙ Andriy The Tall Cossack ✙ #NAFO 🇺🇦🇺🇲💙💛💪 (@AndriyNafo18) June 29, 2023
Comments are closed.