Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

‘चंद्रशेखर को अमेठी के ठाकुर ही मारेंगे’, हमले से 5 दिन पहले फेसबुक पोस्ट कर दी थी धमकी

- Sponsored -

- Sponsored -


अमेठी । सहारनपुर जिले में बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायर किया। इस दौरान एक गोली चंद्रशेखर को छूते हुए निकल गई। गनीमत रही कि चंद्रशेखर को गोली नहीं लगी। अब एक फेसबुक पोस्ट सामने आई है, जो ‘क्षत्रिय ऑफ अमेठी’ के नाम के पेज से की गई है। पोस्ट में लिखा गया है कि, “चंद्रशेखर को जिस दिन मारेंगे अमेठी के ठाकुर ही मारेंगे। वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर। ”
चंद्रशेखर पर हमले के पांच दिन पहले ये फेसबुक पोस्ट की गई थी. अब इस पोस्ट को लेकर भी तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। भीम आर्मी का कहना है कि सोशल मीडिया पर आए दिन चंद्रशेखर को धमकी मिलती रहती है, लेकिन पुलिस कभी गंभीरता से नहीं लेती, जिसका नतीजा रहा कि कल उन पर गोली चल गई। वहीं क्षत्रिय ऑफ अमेठी के पेज से चंद्रशेखर को लेकर कई और विवादित कमेंट किए गए थे।
पोस्ट को लेकर अमेठी के गौरीगंज सीओ मयंक द्विवेदी ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट पुलिस के संज्ञान में आई है। फेसबुक पेज ‘क्षत्रिय ऑफ अमेठी’ से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पहली गोली गाड़ी के शीशे में लगी-चश्मदीद
बता दें कि बीते बुधवार को सहारनपुर जिले के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर फायरिंग हुई थी। एक गोली उनको छूते हुए निकल गई थी. आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चंद्रशेखर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में मौजूद उनके साथी काशी मौर्य ने बताया कि वह पीछे की सीट पर बैठे थे। काशी के मुताबिक, पहले गाड़ी के शीशे पर गोली लगी, फिर आगे बैठे चंद्रशेखर पर तीन राउंड फायर हुआ।
हवाई फायर किया तो हमलावर गाड़ी लेकर भागे- चश्मदीद
काशी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ हमलावरों का हाथ देखा था। हमलावरों ने चंद्रशेखर को टारगेट किया था. जब उन्होंने गाड़ी के अंदर से हवाई फायर किया कार में बैठे हमलावर झुक गए और आनन-फानन में अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए। बता दें कि हमलावर हरियाणा नंबर की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से थे. चंद्रशेखर फिलहाल ठीक हैं. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.