Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

WI vs IND: कभी दिग्गज पिता ने किया था भारत की नाक में दम, अब बेटा हुआ वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में शामिल

- Sponsored -

- Sponsored -


रोसीयू (डोमिनिका)। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे के रूप में नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया है जबकि ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने टीम में वापसी की है। चयन समिति ने दो मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए शुक्रवार को 13 सदस्यीय टीम का चयन किया। इसमें तेगनारायण चंद्रपॉल का नाम भी शामिल है। तेगनारायण पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं।
शिवनारायण चंद्रपॉल करते थे दमदार प्रदर्शन, अब बेटे पर दबाव
शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपने करियर में भात के खिलाफ 25 टेस्ट खेले और इस दौरान 63.85 के धांसू औसत से 2171 रन ठोके, जबकि 7 शतक भी शामिल है। अब उनके बेटे को भारत के खिलाफ वैसे ही प्रदर्शन की होगी। तेगनारायण हालांकि सिर्फ 6 मैचों के छोटे से करियर में दोहरा शतक लगा चुके हैं। उनके नाम 11 पारियों में 453 रन दर्ज हैं, जबकि नाबाद 207 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। यह पहला मौका है जब वह भारत के खिलाफ खेलेंगे।
मैकेंजी और अथानाजे कर सकते हैं डेब्यू
इसके अलावा दो रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना गया है। मैकेंजी और अथानाजे ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है। कॉर्नवाल ने अपना अंतिम टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला था। उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन को भी टीम में लिया गया है। वारिकन जिंबाब्वे का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन वह फरवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली टीम में शामिल नहीं थे।
उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं। बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं। चयन समिति के अध्यक्ष डेसमंड हेंस ने कहा, ‘मैकेंजी और अथानाजे ने वेस्टइंडीज ए टीम के बांग्लादेश के हालिया दौरे में बल्लेबाजी में जिस तरह का रवैया अपनाया उससे हम काफी प्रभावित थे। इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने अच्छे रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखाई और हमारा मानना है कि वह मौका पाने के हकदार हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमें मोती के बिना खेलना होगा जो चोट से उबर रहे हैं। इससे स्पिन विभाग में वारिकन और कॉर्नवाल को मौका मिला है। वह दोनों पूर्व में टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अपनी भूमिका निभाने में सक्षम हैं।’ हेंस ने कहा, ‘हमने कायल मायर्स के नाम पर भी विचार किया लेकिन उनके कुछ कमजोर पक्ष हैं और उन्हें अभी पांच दिवसीय मैच में उतारना हमने उचित नहीं समझा।’ इस श्रृंखला से भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने नए चक्र की शुरुआत भी करेंगे।
वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाज़े, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन। रिजर्व : टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.