Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट हिंसा में गिरफ्तार आरोपी पेश किये गए अदालत में

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट फिर एक बार चर्चा का केंद्र बना हुआ है। शनिवार के दिन जहां पूरे राज्य में पंचायत निर्वाचन को लेकर शोरगुल था, वही सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट में पैसा का लेन देन को लेकर दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हुई है । मिली जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद समर्थित उमाशंकर यादव के ग्रुप ने निर्जल दे समर्थित श्याम यादव ग्रुप पर लाठी-डंडा से जबरदस्त हमला किया है।
बताया जा रहा है शनिवार के हमले में श्याम यादव के परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही इस मारपीट में उमाशंकर यादव ग्रुप के भी कई लोग घायल हुए हैं।
वही इस पूरे मामले को लेकर श्याम यादव की मां ने प्रधान नगर थाने में कुल 15 लोगों के ऊपर नामजद शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही इस मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद दिलीप बर्मन का भी नाम शामिल है । वही पूरे मामले को गंभीरता को देखते हुए प्रधान नगर थाना के पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मारपीट के मामले में कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राम पुकार यादव, अजय यादव और प्रिंस कुमार सिंह बताया गया है।
वही आज तीनों आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए प्रधान नगर थाने के पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.