नीरज चोपड़ा ने जीत लिया दिल, फैन को तिरंगे पर ऑटोग्राफ देने से किया मना

Share

नई दिल्ली। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम हर किसी की जुबान पर है। देश उनकी खास उपलब्धि पर काफी खुश भी है। नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए। हंगरी के बुडापेस्ट में हुई स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में नीरज ने सबसे दूर भाला फेंका और स्वर्ण पदक जीत लिया। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के नदीम रहे। नदीम को सिल्वर पदक मिला। नीरज ने गोल्ड मेडल जीतने के आड़ एक बेहतरीन काम किया और हर किसी का दिल जीत लिया।
हंगरी की एक महिला फैन ने नीरज चोपड़ा से ऑटोग्राफ देने का अनुरोध किया था। इस महिला फैन के पास भारतीय तिरंगा था। वह इसी पर नीरज चोपड़ा का ऑटोग्राफ लेने के लिए आई थीं। नीरज ने तिरंगे पर ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने इस फैन के शर्ट की बाजू पर अपना ऑटोग्राफ दिया।
नीरज चोपड़ा ने खास रिकॉर्ड में की अभिनव बिंद्रा की बराबरी
नीरज चोपड़ा ने खास रिकॉर्ड में की अभिनव बिंद्रा की बराबरी, निशानेबाज ने दी बधाई नीरज चोपड़ा ने तिरंगे के लिए बनाए नियमों को ध्यान में रखते हुए इस पर ऑटोग्राफ देने से मना किया था। हालांकि इस फैन को भी शायद तभी पता चला होगा कि तिरंगे के ऊपर कोई अक्षर लिखना मना है। उन्होंने ख़ुशी से अपनी टीशर्ट के ऊपर ऑटोग्राफ ले लिया। नीरज ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड जीता था।
तिरंगे के बारे में जानने योग्य बातें
@ झण्डे का प्रयोग ड्रेस या वर्दी के रूप में नहीं किया जा सकता, इसे किसी रुमाल, नैपकिन आदि चीजों पर प्रिंट नहीं किया का सकता।
@ तिरंगे के ऊपर किसी भी तरह के अक्षर लिखना निषेध है।
@ जानबूझकर झण्डे को जमीन पर नहीं रख सकते और ना ही इसे पानी में डूबने दिया जा सकता।
@ क्षतिग्रस्त झण्डा प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है।
@ केसरिया रंग सबसे नीचे रखकर नहीं फहराया जा सकता। तिरंगा सबसे ऊपर होना चाहिए।
@ इसे किसी अन्य झण्डे या पताका से नीचे नहीं रखा जा सकता।
@ कट-फट जाने या मैला हो जाने की स्थिति में झण्डे को जला देना चाहिए।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram