नई दिल्ली। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द आर्चीज’ का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के जरिए तमाम स्टारकिड्स अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। लंबे इतंजार के बाद आखिर इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। आज से सौ दिन बाद दर्शक इसे देख सकेंगे। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी ‘द आर्चीज’!
बता दें कि फिल्म ‘द आर्चीज’ की स्टारकास्ट की एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई, जिसमें जानकारी दी गई है कि अब फिल्म की रिलीज में 100 दिन बाकी बचे हैं। बता दें कि यह फिल्म सात दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करके यह जानकारी दी है।
साझा किए गए वीडियो में सभी सितारे एक्सप्रेस हाइवे पर बिलबोर्ड की तरफ ध्यान आकर्षित कराते नजर आ रहे हैं। उस बिलबोर्ड पर ‘द आर्चीज’ का पोस्टर है और साथ ही काउंटडाउन टाइमर लगा है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट के लिए बचे नंबर नजर आ रहे हैं। टाइमर 100 दिन पर सेट है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी कहानी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। यह डेली रिमाइंडर है कि ‘द आर्चीज’ सात दिसंबर को आ रही है।’
लंबे समय से देखा जा रहा है कि ‘द आर्चीज’ लगातार सुर्खियां बटोर रही है। जिंदगी न मिलेगी दोबरा, गली बॉय और दिल धड़कने दो जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट करने वालीं निर्देशक जोया अख्तर ने इस बार स्टारकिड्स पर दांव खेला है।
गौरतलब है कि जोया अख्तर की इस फिल्म में बतौर स्टार कास्ट सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, युवराज मेंदा, वेदांग रैना, अदिती डॉट और मिहिर अहूजा शामिल होंगे, इनमें से ज्यादातर एक्टिंग में डेब्यू करते नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए सुहाना खान ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया है।
Comments are closed.