रक्षाबंधन का मुहूर्त : मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर, जयपुर सहित अन्य शहरों में जाने रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त
डेस्क। देशभर में आने वाले दिन भाई-बहन के प्यार रक्षाबंधन को लेकर तैयारियों का दौर जारी है वहीं पर आप भी इस खास मौके को लेकर तैयारियां कर ही रहे होगें। आइये आपको आपके शहर में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त बताते है
* रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, इस शुभ अवसर पर बहनें अपने भाइयों को रक्षा-सूत्र बांधती हैं.
* रक्षा-सूत्र बांधने में शुभ-मुहूर्त से ज्यादा शुभ-भावना का महत्व है, इसलिए यदि आप शुभ-मुहूर्त नहीं देख पाएं, तो शुभ और पवित्र भावना के साथ रक्षा-सूत्र बांधें.
* शुभ-मुहूर्त की दृष्टि से देखें, तो अपराह्न का समय रक्षाबंधन के लिये उपयुक्त माना जाता है, लेकिन भद्रा आदि के कारण से अपराह्न में शुभ-मुहूर्त उपलब्ध नहीं है, तो प्रदोष-काल का समय भी रक्षाबंधन संस्कार के लिये उपयुक्त माना जाता है.
प्रमुख शहरों में रक्षाबंधन का शुभ-मुहूर्त इस प्रकार से हैं….
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम के पश्चात
रक्षाबंधन, भद्रा अन्त समय- 9:01 पीएम
रक्षाबंधन, भद्रा पूँछ- 5:30 पीएम से 6:31 पीएम
रक्षाबंधन, भद्रा मुख- 6:31 पीएम से 8:11 पीएम
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ- 30 अगस्त 2023 को 10:58 एएम
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 31 अगस्त 2023 को 7:05 एएम
* दिल्ली, जबलपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, अयोध्या, भोपाल, नागपुर- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम के पश्चात (चौघड़िया)
* रात्रि का चौघड़िया-
दूसरा, शुभ- 9:01 पीएम से (30 अगस्त 2023)
तीसरा, अमृत (30 अगस्त 2023)
सातवां, लाभ (31 अगस्त 2023)
सूर्योदय के बाद, शुभ- 7:05 एएम तक (31 अगस्त 2023)
* मुंबई- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:13 पीएम
* नासिक- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:10 पीएम
* इंदौर, औरंगाबाद- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:03 पीएम
* अहमदाबाद, जोधपुर- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:16 पीएम
* उदयपुर, डूंगरपुर- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:12 पीएम
* अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, पुणे- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:09 पीएम
* कोटा- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:04 पीएम
* बीकानेर- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:15 पीएम
* अलवर- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:02 पीएम
* सूरत, पाली, श्रीगंगानगर- बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:14 पीएम
* चित्तौड़गढ़- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:08 पीएम
* अपने क्षेत्र का शुभ-मुहूर्त जानने के लिए अपने निकटतम शहर का शुभ-मुहूर्त और चौघड़िया देख लें.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
Comments are closed.