Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एलपीजी सिलिंडर के कीमतों में कमी : क्या राजनेता मतदाताओं को नासमझ समझते हैं? जब वोट लगे घटने तो तोहफे लगे बंटने !

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। 2014 में अच्छे दिनों के सपने दिखा कर केंद्र की सत्ता हासिल करनेवाले पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 में एक मौका और दो कह कर फिर सत्ता हासिल की, लेकिन…. दूसरे टर्म का अनुभव तो जनता के लिए और भी कड़वा रहा है, जिसके नतीजे में हिमाचल, कर्नाटक जैसे राज्यों की सत्ता बीजेपी के हाथ से निकल गई और अब राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के विधानसभा चुनाव में सियासी पसीने छूट रहे हैं?
यही वजह है कि एक बार फिर जनता के साथ सियासी ठगी की तैयारी है!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का फैसला लिया गया है.
इसे चुनाव से जोड़ते हुए मोदी सरकार पर व्यंग्यबाण चलाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि- जब वोट लगे घटने तो चुनावी तोहफे लगे बंटने!
जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली निर्दयी मोदी सरकार अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है?
खड़गे का कहना है कि…. साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये का एलपीजी सिलेंडर 1100 में बेच कर आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे तब कोई स्नेह भेंट की याद क्यों नहीं आई?
मोदी सरकार यह जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद चुनावी लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा. आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे.
खबरों की मानें, तो खड़गे ने कहा कि- बीजेपी लागू कमरतोड़ महंगाई का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में गरीबों के लिए केवल 500 रुपये का सिलेंडर करने वाली है, राजस्थान जैसे राज्य इसे लागू भी कर चुके हैं, मोदी सरकार यह जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के ग़ुस्से को 200 रुपये की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता है.
यही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि- विपक्षी गठबंधन इंडिया से डर अच्छा है, मोदी जी! जनता ने मन बना लिया है, महंगाई को मात देने के लिए बीजेपी को एग्जिट डोर दिखाना ही एकमात्र विकल्प है.
याद रहे, कभी सिलेंडर के रेट को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आक्रामक प्रदर्शन किया था, तो बाबा रामदेव ने सस्ते सिलेंडर का सपना दिखाया था, नतीजा…. गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर यह दोनों, जनता के निशाने पर थे और कोई जवाब देने की हालत में नहीं थे.
देखना दिलचस्प होगा कि- मोदी टीम 2024 के लोकसभा चुनाव में फायरप्रूफ काठ की हांडी चढ़ा पाती है या नहीं!
जनता से कह दो चुनाव में ठगने का मौसम आ गया!
वादे और जुमले उछालकर लुटने का मौसम आ गया ?
कांग्रेस के तरफ से पूछा गया है ….
* घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 400 की जगह 900 क्यों है?
* मोदी सरकार ये मुनाफा किसके जेब में डाल रही है?
* अगर राजस्थान में गैस सिलेंडर 500 का मिल सकता है तो पूरे देश में क्यों नहीं?
लोगों का भी मानना है कि मोदी सरकार को पता चल गया है कि आने वाले 5 राज्यों के चुनावों में उसका बोरिया बिस्तर बंधने वाला है, इसलिए जनता को ठगने का एक और स्कीम मोदी सरकार ने लॉन्च किया है….देखें कुछ कमेंट
यूपी वालों आप लोगों को होली और दिवाली में दो गैस सिलेंडर फ्री मिली क्या?


Rofl_Baba @aflatoon391
पहले 700 बढ़ा दो और फिर 200 सस्ता कर दो घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर?
Manjeet Singh Ghoshi @ghoshi_manjeet
950 का गैस सिलेंडर अभी भी देश के गरीब के लिए सपने से कम नहीं है
कांग्रेस सरकार 500 रुपए का गैस सिलेंडर देकर सहारा बनी है!
https://twitter.com/ghoshi_manjeet/status/1696510870137053616/photo/1
Vikas Bansal @INCBANSAL
मोदी जी ने एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट कम किया
Thank You Modi ji…..
गजब मार्केटिंग है!
दाम बढ़ें तो गैस कंपनियां जिम्मेदार, दाम घटे तो मोदी का उपहार?
वैसे भी 500 रुपये की चीज 1112 की जमकर बेची, अब 912 की कर दी तो भी वाहवाही?
वाकई देश बदल गया है!!


#GodiHeToMumkinHe राजनीति के घोड़े, गधे और खच्चर?


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.