Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

IND vs PAK: शाहीन अफरीदी के साथ ‘हादसा’, भारत के खिलाफ नहीं खेले मैच तो पाकिस्तान को होंगे ये 5 नुकसान

- Sponsored -

- Sponsored -


इस्लामाबाद । शाहीन शाह अफरीदी. पाकिस्तान की शान और टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बनने वाला खिला़ड़ी. लेकिन, हो सकता है कि 2 सितंबर को ये खतरा सिर पर सवार नहीं होगा. शाहीन शायद भारत के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएं, जो कि संभव होता दिख रहा है उनके साथ हुए हादसे के चलते. ये हादसा शाहीन शाह अफरीदी के साथ नेपाल के खिलाफ मैच में हुआ. दरअसल, उन्हें इस मैच में इंजरी हो गई, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा. गेंदबाजी से दूर रहना पड़ा. चोट लगने के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी तो की जरूर लेकिन गेंदबाजी नहीं की.
नेपाल के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी की. मतलब अपने कोटे को पूरे 10 ओवर नहीं डाल सके. और, जो 5 ओवर किए वो उन्हें चोट लगने से पहले के रहे. शाहीन की चोट फिलहाल कितनी सीरियस है इसका पता नहीं. लेकिन, इतना पक्का है कि ये खबर पाकिस्तान के लिए अच्छी नहीं है. पाकिस्तान की टीम का गला शाहीन की इंजरी के बाद सूखा है. आईए जरा जानते हैं कि उन 5 नुकसानों के बारे में जो शाहीन अफरीदी के भारत के खिलाफ नहीं खेलने से पाकिस्तान को हो सकते हैं.
शाहीन नहीं खेले तो पाकिस्तान को होंगे 5 नुकसान
1. शाहीन अगर भारत के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो पाकिस्तान को सबसे बड़ा नुकसान तो जल्दी से विकेट निकालने के मामले में होगा. शाहीन की खूबी यही थी कि वो नई गेंद से विकेट चटकाते थे. पाकिस्तान को गेंदबाजी में जिस शुरुआत की दरकार होती थी, वो उसे दिलाते थे.
2. शाहीन के ना होने से पाकिस्तान को नुकसान पावरप्ले में भी उठाना पड़ सकता है. दरअसल, पावरप्ले में शाहीन अफरीदी सिर्फ विकेट ही निकालकर नहीं देते थे. बल्कि रनों पर अंकुश भी लगाते थे.
3. शाहीन अफरीदी भारतीय ओपनर्स के लिए खतरा रहे हैं. वो उन्हें फंसाने में माहिर है. ऐसे में जब वो नहीं होंगे तो भारत के सलामी बल्लेबाजों को विकेट पर जमने का मौका मिल जाएगा. और अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान फिर कहीं का नहीं रहेगा.
4. शाहीन शाह अफरीदी मतलब पाकिस्तान का सबसे बड़ा विकेटटेकर. ये काम शाहीन सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं करते बल्कि बीच के ओवरों में भी खूब करते हैं. खासकर तब जब पाकिस्तान के सामने सवाल जमी जोड़ियों को तोड़ने का आता है, शाहीन अफरीदी उसका जवाब होते हैं.
5. कौन कहता है कि शाहीन सिर्फ नई गेंद के ही गेंदबाज है. वो डेथ ओवर्स में भी उतने ही कमाल की गेंदबाजी कर विरोधी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकते हैं.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.