बांकुड़ा। पश्चिम बंगाल में गाय तस्करी के मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल, बीएसएफ के पूर्व अधिकारियों सहित कई तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद भी मवेशी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस ने शुक्रवार को फिर तस्करी करती गायों को जब्त किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में घटी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गायों की कोई खरीद-फरोख्त के कोई दस्तावेज नहीं थे. पुलिस ने तस्करी की जा रही 41 गायों को जब्त किया और 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुलिया जिले से बांकुड़ा की ओर तीन ट्रकों में गायों को भर कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गाड़ियों को रोकी और गायों से संबंधित दस्तावेज मांगें, लेकिन आरोपी उपलब्ध नहीं कर सकें. आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाने के कारण पुलिस ने उन गाड़ियों को जब्त कर लिया.
इन गाड़ियों में 41 गायों की तस्करी की जा रही थी. उन्हें दूसरे जिले में ले जाया जा रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ा. बांकुड़ा सदर पुलिस ने सूचना मिलने पर गायों से भरी ऐसी तीन गाड़ियों को पकड़ा. गौ तस्करी में शामिल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस जाल बिछाकर गाय तस्करों को पकड़ा
आरोप है कि बिना किसी कागजात के पुरुलिया की ओर से बांकुड़ा के रास्ते दूसरे जिलों में गायों की तस्करी की जा रही थी. पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने कल बांकुड़ा-दुर्गापुर राज्य मार्ग पर बांकुड़ा सदर पुलिस स्टेशन और बेलिएटर पुलिस स्टेशन की सीमा से लगे चुगारा इलाके में जाल बिछाया.
जैसे ही गाड़ियां चुगारा इलाके में पहुंचीं, पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उनसे पूछताछ की.पुलिस की पूछताछ में वाहनों में सवार मवेशी व्यापारी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. इसलिए पुलिस ने पहले वाहनों को जब्त कर लिया और बांकुड़ा सदर थाने ले आई. बाद में उन तीनों गाड़ियों के ड्राइवर समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
तस्करी की जा रही 41 गायों को पुलिस ने कराया मुक्त
गिरफ्तार सभी 13 लोगों को आज बांकुड़ा जिला अदालत में पेश किया गया है. वाहनों से 41 गायों को मुक्त कराकर केसियाकोल पशु आश्रय स्थल भेजा गया. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि गायों को पुरुलिया जिले के काशीपुर के पशु बाजार से पूर्वी बर्दवान के जमालपुर के पशु बाजार में ले जाया जा रहा था.
इन तस्करों का अंतरराष्ट्रीय गौ तस्करों से क्या संबंध है. इसके अलावा इसकी भी जांच की जा रही है कि क्या गायें वास्तव में पुरुलिया जिले के काशीपुर के पशु बाजार से खरीदी गई थीं. बता दें कि बंगाल में गाय तस्करी के मामले की सीबीआई जांच कर रही है और इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
Comments are closed.