रजनीकांत की ‘जेलर’ इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज, शाहरुख खान की ‘जवान’ से टकराएगी

Share

मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी। जैकी श्रॉफ, रजनीकांत से लेकर तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स से सजी ‘जेलर’ अब ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है। फैंस के लिए गुडन्यूज है कि वह अब घर पर बैठे बैठे इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते हैं। खास बात ये है कि ‘जेलर’ की ओटीटी रिलीज डेट शाहरुख खान की ‘जवान’ से टकरा रही है। आइए बताते हैं कि कब और कैसे रजनीकांत की ‘जेलर’ को ओटीटी पर आप देख सकते हैं।
शनिवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने ऐलान किया कि नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘Jailer’ 7 सितंबर को रिलीज होगी। यानी दर्शक ‘जेलर’ को अमजेन प्राइम पर 7 सितंबर 2023 से देख सकते हैं। हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में ये ‘जेलर’ ओटीटी पर भी दस्तक दे रही है। जन्माष्टमी के मौके पर ही शाहरुख खान की जवान भी थिएटर में रिलीज हो रही है।
‘जेलर’ को सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया था। फिल्म को नेल्सन ने ही लिखा था। फिल्म में रजनीकांत के अलावा योगी बाबू, तमन्ना भाटिया, मास्टर रित्विक से लेकर रम्या कृष्णन भी नजर आए थे। इतना ही नहीं, फिल्म मे स्पेशल कैमियो के लिए मोहनलाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे।
जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमाए
‘जेलर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 235 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई गिरकर 62.95 करोड़ रुपये हो गई थी। तीसरे हफ्ते में रजनीकांत ने 29.43 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह 23 दिनों के अंदर फिल्म ने 330 कोरड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram