Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जसप्रीत बुमराह ने बेटे को दिया राम के सबसे बड़े योद्धा का नाम, जिसने अकेले दहला दी थी रावण की लंका

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। एक ओर श्रीलंका में भारतीय टीम नेपाल पर चढ़ाई की तैयारी कर रही है तो दूसरी ओर एक दिन पहले ही जसप्रीत बुमराह अचानक स्वदेश लौट आए। पता चला कि वह पूरी तरह फिट हैं और वाइफ संजना गणेशन मां बनने वाली हैं। वह अपने बच्चे के जन्म समय वाइफ के साथ रहना चाहते थे और नेपाल के खिलाफ बहुत बड़ा मैच भी नहीं था तो वह स्वदेश लौट आए।
जसप्रीत बुमराह ने बेटे को दिया महाबली योद्धा का नाम
बुमराह ने अब X.com पर एक तस्वीर शेयर करते हुए खुशियों को का इजहार किया। उन्होंने बताया कि संजना ने बेटे को जन्म दिया है। यही नहीं, उन्होंने बच्चे को नाम भी दे दिया है। रोचक बात यह है कि रावण की लंका कही जाने वाली श्रीलंका से लौटने पर उन्होंने बेटे को जो नाम दिया वह भारतीय पौराणिक गाथाओं का सबसे बड़ा महाबली का नाम था।
राम के सबसे बड़े योद्धा अंगद के नाम दिया
जी हां, उन्होंने बेटे को अंगद नाम दिया है। उन्होंने लिखा- हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक खुशी से भरा हुआ है। आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे, अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते।
अंगद का पांव नहीं हिला सके थे रावण के सूरवीर योद्धा
उल्लेखनीय है कि रामायण के अनुसार अंगद उस योद्धा का नाम है, जिन्होंने लंका में ऐसा पांव जमाया कि रावण की सभा के बड़े-बड़े महारथी भी हिला नहीं पाए थे। यही नहीं, महाबलशाली बाली के पुत्र अंगद को हनुमान के बराबर बल वाला भी आंका जाता है। खैर, जसप्रीत बुमराह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए वापस श्रीलंका लौटेंगे, जहां भारतीय टीम की पाकिस्तान से भिड़ंत की उम्मीद है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत बुमराह के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.