Welcome 3: अक्षय की ‘वेलकम 3’ में 25 एक्टर, मगर ‘मजनू भाई’ और ‘उदय शेट्टी’ की छुट्टी, लोगों ने उड़ाई धज्जियां
मुंबई। अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज दे दिया है। एक बार फिर वह नई कॉमेडी और मल्टी स्टारर फिल्म लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म है ‘वेलकम 3’। पिछले कई दिनों से ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की नई कड़ी की चर्चा चल रही थी। अब आखिरकार मेकर्स ने अक्षय कुमार के बर्थडे पर ‘वेलकम 3’ का ऐलान कर दिया है, जिसके साथ ही 3.21 मिनट का अनाउंसमेंट वीडियो भी सामने आया है। आइए बताते हैं ‘वेलकम 3’ की रिलीज डेट क्या है और इसकी स्टारकास्ट क्या है।
‘वेलकम 3’ का ऐलान करते हुए अक्षय कुमार ने एक वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा, ‘खुद को और आप सभी को एक बर्थडे गिफ्ट दिया है आज। अगर आपको ये तड़का अच्छा लगा तो शुक्रिया कहिए और मैं आपको ‘वेलकम’ कहूंगा।’
Akshay Kumar के Birthday पर ‘वेलकम’ का तोहफा
इसी के साथ ‘वेलकम 3’ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। मेकर्स ने Welcome to the Jungle के लिए 20 दिंसबर 2024 की डेट फाइनल की है। इसका मतलब ये हुआ कि अगले साल का क्रिसमस अक्षय कुमार ने बुक कर लिया है।
‘वेलकम 3’ में 19 साल बाद साथ आए अक्षय और रवीना
‘वेलकम 3’ में 19 साल बाद अक्षय कुमार और रवीना टंडन भी साथ काम करने वाले हैं। एक वक्त था जब दोनों का अफेयर हुआ करता था और दोनों ने गुपचुप सगाई भी कर ली थी। फिर ‘मोहरा’ एक्टर्स के बीच कड़वाहट आ गई और दोनों ने राहें जुदा कर ली। मगर अब ‘वेलकम 3’ के अनाउंसमेंट वीडियो में अक्षय और रवीना साथ में दिख रहे हैं।
‘वेलकम 3’ की कास्ट
‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, परेश रावल, संजय दत्त, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राहुल देव, सुनील शेट्टी, श्रेयस तलपड़े, राजपाल यादव से लेकर जॉनी लीवर और तुषार कपूर नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, मीका सिंह और दलेर मेहंदी भी इस वीडियो में नजर आए हैं।इस बार डायरेक्शन की जिम्मेदारी अहमद खान को सौंपी है।
‘वेलकम’ और ‘वेलकम 2’ के बारे में भी पढ़ लीजिए
‘वेलकम’ साल 2007 में नजर आई थीं जिसमें अक्षय कुमार के अलावा अिल कपूर, परेश रावल, कटरीना कैफ, नानापाटेकर जैसे स्टार्स नजर आए थे। उस समय डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी और इसके बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल की तैयारी की थी। जिसका नाम मेकर्स Welcome Back रखा। इसे भी अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था।
‘वेलकम 3’ से डायरेक्टर, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की छुट्टी
अब जब मेकर्स ने ‘वेलकम 3’ का ऐलान कर ही दिया है और सब स्टारकास्ट के चेहरे सामने आ गए हैं तो सवाल उठ रहा है कि आखिर अनिल कपूर और नाना पाटेकर का क्या हुआ। इस वीडियो में अनिल कपूर और नाना पाटेकर नजर नहीं आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इस बार इन्हें रिप्लेस कर दिया है। लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहे 25 एक्टर्स में से एक एक्टर ऐसा भी है जिनका चेहरा मेकर्स ने रिवील नहीं किया है।
#Welcome3 is incomplete without Uday & Majnu.🥲 pic.twitter.com/H8PdAVmHEZ
— DeviL PaSha 🚬 (@iBeingAli_Pasha) September 9, 2023
Comments are closed.