Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिविक वोलेंटियर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल , सोने के गहने से भरा बैग उसके मालिक को लौटाया

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा: मालदा शहर में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक सिविक  वोलेंटियर ने  एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल पेश की। रविवार की सुबह मालदा के सुकांत मोड़ में ड्यूटी पर तैनात सिविक वोलेंटियर ने सड़क पर पड़े सोने के गहनों से भरा बैग उठाकर उसके असली मालिक को लौटा दिया| पूजा से पहले अपने खोये सामन पाकर उस दंपति के चेहरे खिल उठे। उन्होंने सोने के गहने वापस करने के लिए सिविक वोलेंटियर और यातायात अधिकारियों को धन्यवाद दिया। मालदा शहर के पुरातुली सदर घाट इलाके के निवासी जयंत सरकार रविवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ गायेशपुर से घर लौट रहे थे. पत्नी मामनी सरकार के बैग में मोबाइल फोन, सोने के जेवर और नकदी थी। इसी दौरान रास्ते में  मोबाइल फोन, सोने के गहने, नकदी से भरा बैग सड़क पर गिर पड़ा । जब वे घर पहुंचे तो देखा सोने के गहनों से  भरा उसका बैग  गायब है। इसके बाद वे लोग इसे सड़क पर  खोजना शुरू कर दिया। लेकिन उन्हें उनके गहने नहीं मिले। इधर सुकांत मोड़ में जब इस दंपति को सड़क पर कुछ खोजते हुए देखा तो ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उनसे पूछताछ की।  महिलाओं से पूछताछ कर सारी जानकारी सही होने पर ट्रैफिक पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात एक सिविक वोलेंटियर द्वारा सड़क पर से उठाये गए  सोने के गहनों का बैग उन्हें सौंप दिया । दंपति ने कहा कि उनके पास बैग में लगभग डेढ़ भरी  सोने के गहने और 1,500 रुपये नकद थे, लेकिन उन्हें मोबाइल फोन का कोई सुराग नहीं मिला।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.