नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 22 सितंबर से खेली जाने वाली इस सीरीज एक लिए एक बार फिर विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चयनकर्ताओं नज़रअंदाज़ कर दिया है। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
सैमसन को जब भी मौका मिला है उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बावजूद इसके उन्हें बार बार भारतीय टीम से बाहर कर दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं बावजूद इसके वे कुछ खास नहीं कर पाये हैं। टीम में नहीं चुने जाने के बाद सैमसन ने स्माइल करने वाली एक एमोजी अपने पोस्ट में शेयर की है। जिसपर फैंस कमेंट केर मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की क्लास लगा रहे हैं।
सैमसन के पोस्ट पर एक फैंस ने लिखा, ‘जो खुद अपने करियर में हमेशा फ्लॉप रहा वह आज टीम का मुख्य चयनकर्ता है और फ्लॉप खिलड़ियों को मौका देने के लिए संजू की बाली चढ़ा रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप चैम्पियन हो संजू, दुखी मत होता। आप वापस आओगे। हमें पूरा भरोसा है।’
दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी सैमसन को नहीं चुने जाने पर हैरानी जताई है और एक इमोशनल पोस्ट किया है। पठान ने ट्वीट कर लिया, ‘अगर मैं संजू सैमसन की जगह तो मैं भी निराश होता।’ सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह मिली थी। वहां उन्होंने वनदेक सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक भी लगाया था। लेकिन उसके बाद से उन्हें लगातार नाराजनदाज किया जा रहा है।
सैमसन को अभी तक भारत के लिए सिर्फ 13 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है। उन्होंने इस दौरान 55.71 की औसत और 104.0 के स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए है। उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 86 रन है। उन्होंने 24 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 374 रन बनाए हैं। सैमसन लिस्ट ए के 117 मैचों में 3074 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. वे 248 टी20 मैचों में 6052 रन बना चुके हैं।
Comments are closed.