नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ दूसरी बार निकाह किया है। सोमवार को मेहंदी के बाद एक बार फिर से दोनों ने निकाह किया। इस बार शादी में शाहीन और शाहिद अफरीदी के वे करीबी दोस्त भी शरीक हुए, जिन्हें पहली शादी में नहीं बुलाया गया था। इस शादी में पाकिस्तान की मौजूदा टीम के कप्तान बाबर आजम गिले-शिकवे भूलकर शामिल हुए।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम दिख रहे हैं और शाहीन अफरीदी से गले मिलकर शादी की बधाई दे रहे हैं। बाबर आजम शाहीन अफरीदी की शादी में बाराती बनकर पहुंचे हैं। दोनों की तस्वीरों ने उनके बीच अनबन की अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
ड्रेसिंग रूम में हुई थी दोनों के बीच बहस!
बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को श्रीलंका की टीम ने सुपर-4 राउंड में हराकर एशिया कप 2023 से बाहर कर दिया था। पाकिस्तान टीम के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करने के बाद एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में दोनों के बीच ड्रेसिंग रूम में बहसबाजी होते देखी गई थी।
अफरीदी ने किया दावे को खारिज
वायरल वीडियो से दावा किया जा रहा था कि दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर कहासुनी हुई। वहीं, शाहीन अफरीदी ने वीडियो के दावे को खारिज करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर बाबर आजम के साथ फोटो शेयर की, जिसमें फैमिली लिखा हुआ था। उन्होंने इसके साथ ही हार्ट वाला इमोजी भी लगाया था।
Comments are closed.