डेस्क। देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. हर कोई इस त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहा है. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी बेटी मालती के साथ विदेश में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की. प्रियंका ने मालती की क्यूट फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वह गणपति के टॉय के साथ खेलती नजर आ रही हैं. मालती का ये टॉय बहुत ही क्यूट है. इसके साथ ही प्रियंका ने मालती को ट्रेडिशनल आउटफिट में रेडी किया है. मालती ने हाथों में चूड़ियां पहनी हुई हैं और बिंदी लगाई हुई है. साथ ही गणपति को गले लगाया हुआ है.
मालती गणपति के साथ खेलती हुई बहुत प्यारी लग रही हैं. प्रियंका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- एक लड़की और उसके गणपति. हमेशा उसके साथ रहते हैं, जहां भी जाए. प्रियंका आए दिन मालती के साथ मस्ती करते हुए वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनकी ये तस्वीरें बहुत पसंद की जाती हैं. प्रियंका जल्द ही बहन परिणीति की शादी में इंडिया आने वालीं हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इस बार मालती भी उनके साथ इंडिया आएंगी.
Comments are closed.