कूचबिहार : 30 अक्टूबर को होने वाले दिनहाटा विधानसभा उपचुनाव से पूर्व कूचबिहार में राजनीतिक हिंसा शुरू हो गयी है। इस बीच कूचबिहार के दिनहाटा गीतलदाह में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हुए संघर्ष में पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दिनहाटा प्रखंड के गीतलदाह के सीमावर्ती गांव मराकुठी इलाके में रविवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प हो गयी. इस घटना में पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी , जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना के बादी पूरे इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है । इधर घटना की खबर मिलते ही दिनहाटा से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर हालात को काबू करने में जुट गयी। घायलों को दिनहाटा महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक की मौत हो गयी। दूसरी ओर महकमा अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें कूचबिहार रेफर कर दिया गया। कूचबिहार अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। तृणमूल नेता और कूचबिहार जिला परिषद के कर्माध्यक्ष नूर आलम हुसैन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्तों पर गोलीबारी के साथ ही धरदार हथियारों से हमले किये गए। पूरी घटना के बारे में वे पार्टी नेतृत्व को जानकरी देंगे। वहीँ जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि गीतालदाह के मराकुठी इलाके में हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हुए हैं । पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Comments are closed.