Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

खुदाई के दौरान अचानक मिला 5 लाख साल पुराना फर्नीचर, टेबल-कुर्सी नहीं, बनाई गई थी ये एक चीज

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो आज भी इंसान की नजर से दूर है. इन चीजों की खोज में कई साइंटिस्ट्स और रिसर्चर्स लगे हुए हैं. ये लोग जमीन की खुदाई कर कई ऐसी चीजों को ढूंढने की कोशिश करते हैं जो अभी तक लोगों की नजर से दूर है. दरअसल, कई हजार या लाख साल पहले की सभ्यताएं जमींदोज हो गई थीं. ऐसा कई तरह के प्राकृतिक आपदाओं की वजह से हुआ. कभी भूकंप तो कभी बाढ़ की स्थिति में कई सभ्यताएं मिट्टी में समा गई.
अब ये रिसर्चर्स जमीन की खुदाई कर इन सभ्यताओं का पता लगते हैं. कई पुरानी सभ्यताओं की खोज इसी तरह हुई है. हड़प्पा से लेकर मोहाजोदारो तक के बारे में खुदाई से मिली चीजों के आधार पर अंदाजा लगाया गया. उस समय के लोगों की लाइफस्टाइल से लेकर रहने के स्टाइल तक के बारे में इन चीजों से ही अंदाजा लगाया गया. अब कुछ आर्कियोलॉजिस्ट्स ने जाम्बिया में खुदाई के दौरान पांच साल पहले इस्तेमाल किये गए फर्नीचर मिलने की तस्वीरें शेयर की है. इसे अब तक के कारपेंट्री के सबसे पुराने डिजाइन में गिना जा रहा है.
मिला ऐसा फर्नीचर
जाम्बिया के कलम्बो फॉल्स में मिले लकड़ी के इस टुकड़े को अब तक का सबसे पुराना फर्नीचर बताया जा रहा है. इसमें लकड़ी के दो टुकड़ों को काटकर इंटरलॉक किया गया है. ये किसी तरह के हथियार सा नजर आ रहा है. इसे देखने के बाद अब समझ आ रहा है कि इंसान पेड़ों को काटकर उससे कई तरह की चीजें तब से बना रहा है, जब से हमने इसके बारे में सोचा भी नहीं था. इस फर्नीचर के ऊपरी हिस्से को काट कर शेप दिया गया और उसके नीचे के हिस्से में निशान बनाए गए हैं.
कंट्रक्शन में होता था इस्तेमाल
नेचर नाम के जर्नल में छपी खबर के मुताबिक़, ये अब तक का सबसे पुराना वुड कंस्ट्रक्शन हो सकता है. स्टोन एज की लकड़ियां अब शायद ही मिले, लेकिन इस लकड़ी के टुकड़े में कोई भी सड़न देखने को नहीं मिली. यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल के प्रोफेसर लार्री बरहम के मुताबिक़, ये टुकड़ा कई मिथ्स को गलत साबित कर रहा है. इससे पता चलता है कि लकड़ी का इस्तेमाल कई लाख साल पहले से किया जा रहा है. उस समय के लोग कितने इंटेलिजेंट थे और उन्हें चीजें प्रिजर्व करने का क्या-क्या तरीका पता था, ये सब अब सामने आ रहा है. खुदाई के दौरान और भी लकड़ी के कई हिस्से मिले. आसपास के एरिया की अब और भी ज्यादा गहन खुदाई चल रही है. ताकि अन्य चीजें भी मिल सके.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.