Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अचानक ‘कुत्ता’ बन गए 1000 लोग, भौंककर करने लगे बात, बर्लिन का अनोखा मामला, देखे वीडियो

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। देश और दुनिया में रोजाना कई अजीब लोग देखने को मिलते हैं. लेकिन कैसा हो अगर एक साथ एक हजार लोग अजीब सी हरकतें करने लगें? जर्मनी की राजधानी बर्लिन में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां के पॉट्सडैमर प्लात्ज रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना में 1000 लोगों को कुत्ता बनते हुए देखा गया.
भौंककर बातचीत कर रहे थे लोग
बाकी लोगों ने अचानक ये सब देखा तो काफी चौंके हुए नजर आए. यहां और भी अजीब बात यह थी कि ये सारे लोग आपस में भौंककर बातचीत कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि मानो इन सभी के अंदर एक साथ कुत्ते की आत्मा आ गई हो. इन सभी लोगों ने अपने चेहरे पर कुत्ते वाले मास्क लगाए हुए थे. जिसने भी इन्हें देखा उसके पांव तले जमीन खिसक गई.
अचानक कुत्ते कैसे बन गए इतने लोग?
सोचने वाली बात है कि आखिर ये सभी लोग अचानक कुत्ते कैसे बन गए? डेली मेल की खबर के अनुसार, ये तथाकथित ट्रांस-प्रजाति के लोग दावा करते हैं कि वे इंसानों जैसा महसूस नहीं करते हैं, बल्कि उन्हें कुत्ता होने जैसे अहसास होता है. साथ ही ये लोग ऐसा महसूस करने वाले लोगों के अधिकारों के लिए इकट्ठा हुए हैं.
लाखों खर्च कर कुत्ता बना था जापान का शख्स
ये सभी लोग जापान के उस शख्स टोको की तरह ही लग रहे हैं, जिसने कुछ समय पहले ही 14000 डॉलर खर्च कर अपने कुत्ता बनने के शौक को पूरा किया. वह आज भी कुत्ता बनकर अपने सपने को जी रहा है. उसने हाल में ये भी कहा था कि वह अपने जैसी सोच वाले लोगों से मिलना चाहता है.
‘ये कोई खेल है या बेवकूफी?’
खैर, इस मीटअप को कैमरे में कैद भी किया गया, तो अजीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए और हैरानी जताई कि भला कोई कुत्ता कैसे बन सकता है? एक शख्स ने कमेंट किया- अगर ये लोग कुत्ते हैं तो मास्क लगाने की क्या जरूर. एक यूजर ने हैरानी जताई कि क्या सच में इतने लोग कुत्ते जैसा महसूस करते हैं या फिर ये कोई खेल है. इसके अलावा कुछ लोगों ने इसे बेवकूफी और ध्यान खींचने के बेतुका तरीका करार दिया.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.