एनिमल टीज़र : पहले कभी ना देखे गए अवतार में रणबीर कपूर, छोटी सी झलक में बॉबी ने डराया

Share

मुंबई। रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल के लीड रोल वाली फिल्म ‘एनिमल’ का ऑफिशियल टीजर आज, गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। टीजर से जाहिर है कि ये बाप-बेटे की कहानी है। अनिल कपूर पिता और रणबीर बेटे की भूमिका में हैं। रणबीर एक ऐसे किरदार में हैं, जिसे उसकी अपने पिता के साथ अनबन हिंसा के रास्ते पर धकेल देती है। रणबीर कपूर पहली बार इस तरह के एक्शन किरदार में दिख रहे हैं।
एनिमल में रश्मिका मंदाना ने रणबीर की प्रेमिका का किरदार निभाया है और टीज़र की शुरुआत उनके किरदार से होती है जिसमें कहा गया है कि रणबीर को अपने पिता की तरह नहीं होना चाहिए। टीजर का अंत बॉबी देओल के दरवाजा खोलने के साथ होता है। बिना शर्ट के बॉबी हाथ में चाकू लिए दिख रहे हैं। उनका किरदार भी प्रभावी लग रहा है। एक दिसंबर को ये फिल्म आएगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram