सिलीगुड़ी l शहर के स्टेशन फीडर रोड पर कल रात, एक पिकअप वैन ने 3 पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। तीन लोगों में से एक को गंभीर हालत में खालपाड़ा के एक नसिंगहोम में ले जाया गया। इस घटना से इलाके में अस्थायी तनाव पैदा हो गया ।
स्थानीय वार्ड नंबर 25 के पार्षद जयंत साहा ने कहा खबर मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नेसिंग होम भेजा तथा सिलीगुड़ी थाने को सूचना दी. पुलिस आयी और वाहन चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. जयंती साहा ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रतीत होता है चालक शराब के नशे में था। उन्होंने कहा द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी–
Comments are closed.