डेस्क। स्टार भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी घरेलू सरज़मीं पर खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में भारत के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते है. उन्होंने भारत के लिए 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप खेला है. ऐसे में उनका अनुभव टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है. हालांकि इस बार के वर्ल्ड कप में शमी और शार्दुल ठाकुर के बीच चुनाव देखने को मिल सकता है. शार्दुल गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान देने की काबिलियत रखते हैं.
2015 और 2019 दोनों ही वर्ल्ड कप में शमी की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. दोनों विश्व कप में उन्होंने कुल 31 विकेट लिए हैं, जो एक्टिव भारतीय तेज़ गेंदबाज़ में सबसे अधिक हैं. वहीं भारत के लिए ओवरऑल विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की बात करें तो शमी संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आते हैं. लिस्ट में पहला नंबर 44 विकेट के साथ बाएं हाथ के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान है. वहीं जवागल श्रीनाथ ने भी वर्ल्ड कप में भारत के लिए 44 ही विकेट लिए हैं.
फिर अनिल कुंबले और शमी 31-31 विकेट के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर आते हैं. लिस्ट में कपिल देव 28 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस विश्व कप में शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं. बता दें कि 2019 के विश्व कप शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ विकेट के हैट्रिक ली थी.
बुमराह-सिराज के साथ कर सकते हैं कमाल
विश्व कप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी कमाल कर सकती है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शमी ने 5 विकेट चटकाए थे. वहीं सिराज ने एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट लेकर हुंकार भरी थी. इसके अलावा जसप्रीत बुमरह वापसी के बाद से ही शानदार लय में दिख रहे हैं. ऐसे में तीनों भारतीय गेंदबाज़ की तिकड़ी भारत के लिए अहम हो सकती है.
Comments are closed.