‘स्काई फोर्स’ टीज़र : एक और सच्ची घटना को दर्शकों के सामने उजागर करेंगे अक्षय, अंदर से झकझोर देगी छोटी सी झलक
नई दिल्ली। अक्षय कुमार बॉलीवुड के वह अभिनेता हैं, जो एक साल में 3 से चार फिल्मों के साथ अपने दर्शकों के बीच आते हैं। उनकी लास्ट रिलीज OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया था। इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की घोषणा की थी, जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
ये फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म के बाद अब हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी एक और नई फिल्म ‘स्काय फोर्स’ की घोषणा करते हुए उसकी रिलीज डेट का खुलासा किया और साथ ही एक छोटा सा टीजर भी अक्की ने शेयर किया।
एयर स्ट्राइक पर आधारित है अक्षय कुमार की अगली फिल्म
अक्षय कुमार की अगली फिल्म का टाइटल ‘स्काई फोर्स’ है, जोकि इंडिया में सबसे पहले हुए हवाई हमले की कहानी को दर्शाती है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के खास मौके पर खिलाड़ी कुमार ने सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म की कुछ झलकियां फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इस वीडियो की शुरुआत पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद आयुब खान के वॉइस ओवर से होती है, जो ये कहते हैं कि पाकिस्तान की आवाम तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक दुश्मन हमेशा के लिए खामोश न हो जाए। यहां से टीजर आगे बढ़ता है, जिसके बाद इंडिया के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री कहते हैं कि, तलवार की नोक पर, कोई आइटम बम के डर से हमारे देश को झुकाना चाहे, दबाना चाहे, तो ये देश हमारा दबने वाला नहीं है। यहीं से कहानी आगे बढ़ती है। अक्षय कुमार की ‘स्काय फोर्स’ भारत और पाक के बीच 6 सितंबर 1965 में हुई वॉर पर आधारित है।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘स्ट्राइक फोर्स’
अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘स्ट्राइक फोर्स’ की इस छोटी सी झलक को शेयर करते हुए लिखा, “आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है – जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। ‘स्काई फोर्स’ की घोषणा के लिए इससे बेहतर कोई और दिन हो ही नहीं सकता था।
इसे अपना प्यार दीजिये। उन्होंने ये भी बताया कि जियो स्टूडियो और दिनेश विजन के ‘मैड्डॉक’ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Comments are closed.