पूजा ख़त्म होते ही चुनाव आयोग ने संभाला मोर्चा , दिनहाटा में सेन्ट्रल फोर्स के जवानों ने किया रूट मार्च
कूचबिहार : शरदोत्सव समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग दिनहाटा उपचुनाव को लेकर सक्रिय हो गया है| दिनहाटा विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए दिनहाटा के विभिन्न इलाके में केंद्रीय बलों का रूट मार्च शुरू हो गया है। रविवार को दिनहाटा के डाकबंगलो रोड में केंद्रीय बलों की एक कंपनी ने रूट मार्च किया | इसके बाद केंद्रीय वाहिनी के जवानों को शहर के बोर्डिंग मोहल्ले के गोपालनगर इलाके में गश्त करते देखा गया| इधर उपचुनाव से पहले दो सौ से अधिक लोग भाजपा छोड़ कर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि आज दिनहाटा के नायरहाट ग्राम पंचायत क्षेत्र के गोबराछारा में एक चुनावी सभा में दिनहाटा के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी उदयन गुहा समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में इन लोगों ने तृणमूल का दामन थामा। हालांकि भाजपा नेताओं ने इस पर किसी तरह की चिंता जाहर नहीं की | उनका दावा है कि कई लोग सत्ताधारी पार्टी तृणमूल का खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अगर सभी लोग स्वतंत्र रूप से वोट दे तो दिनहाटा की जनता पहले की तरह इस चुनाव में भी भाजपा के साथ होगी।
Comments are closed.