जलपाईगुड़ी। सुबह-सुबह चाय बागान में गैंडे घूमते नजर आयें। खबर फैलते ही गैंडे को देखने के लिए काफी लोग उमड़ पड़े। मंगलवार की सुबह मेटेली ब्लॉक के चालसा चाय बागान में लोगों ने एक गैंडे को घूमते देखा.
हालाँकि, थोड़ी देर के बाद, गैंडा चाल्सा चाय बागान से बगल के इंडोंग चाय बागान में चला गया। सूचना मिलने के बाद खुनिया रेंज के वनकर्मी बगीचे में पहुंचे.
मालूम हो कि इसी दिन गैंडा बगल के चपरामारी जंगल से निकलकर सबसे पहले मेटेली चाय बागान में गया. वहां से गैंडा चाल्सा चाय बागान सेक्शन नंबर 26 और 27 में आ गया. चालसा चाय बागान के कल्याण अधिकारी दीपेंद्र श्रेष्ठ ने बताया कि गैंडा मेटेली बागान से चालसा चाय बागान के सेक्शन 26 और 27 में आया था. वहां से गैंडा पड़ोसी इंडोंग चाय बागान में चला गया। गैंडा देखने के बाद ही वन विभाग को सूचना दी गई। खुनिया रेंज के वनकर्मी भी बगीचे में पहुंचे। फिलहाल गैंडा इंडोंग चाय बागान में है। वनकर्मी गैंडे पर नजर रखे हुए हैं.
Comments are closed.