कभी वहीदा से थप्पड़ पड़ा था, अब की तारीफ :अमिताभ बच्चन बोले- एक्टर्स आइना पकड़ने के लिए 4 लोग रखते थे, वहीदा जी सिर्फ कॉम्पैक्ट रखती थीं
मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति शो के 15वें सीजन में अमिताभ बच्चन ने वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान की तारीफ की है। बिग बी ने उनकी तुलना उन स्टार्स से की है, जो अपना लुक और मेकअप देखने के लिए 4 लोगों को सिर्फ आइना पकड़ने के लिए रखते थे, हालांकि वो सिर्फ एक छोटे से कॉम्पैक्ट के आइने से काम चलाती थीं।
हाल ही में टेलीकास्ट हुए कौन बनेगा करोड़पति 15 के एपिसोड में दिल्ली मेट्रो की सीनियर स्टेशन मैनेजर रिचा सिंह हॉटसीट पर आईं। खेल शुरू करने से पहले रिचा सिंह का एक वीडियो दर्शकों को दिखाया गया, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान का किस्सा शेयर किया।
उन्होंने बताया कि वहीदा जी का एक पसंदीदा कॉम्पैक्ट (मेकअप प्रोडक्ट) था, जिससे वो अपना सारा मेकअप करती थीं। वो हमेशा उस छोटे से कॉम्पैक्ट को अपने साथ रखती थीं। आगे उन्होंने कहा, उस समय कई ऐसे एक्टर्स थे, जो अपने साथ 4 लोगों को सिर्फ शीशा पकड़ने के लिए रखते थे, क्योंकि शॉट शुरू होने से पहले उन्हें अपना सब कुछ, मेकअप, आउटफिट देखना पड़ता था। वो देखते थे कि सब परफेक्ट है या नहीं। हालांकि, ये कहने के बाद अमिताभ बच्चन ने ये कहते हुए उन एक्टर्स का नाम लेने से इनकार कर दिया कि अगर वो उन एक्टर्स के नाम लेंगे तो वो लोग मुझे पकड़ लेंगे।
कभी वहीदा रहमान ने मारा था अमिताभ बच्चन को थप्पड़
1971 की फिल्म रेशमा और शेरा में अमिताभ बच्चन, वहीदा रहमान और सुनील दत्त लीड रोल में थे। शूटिंग के दौरान वहीदा को एक सीन के लिए अमिताभ बच्चन को नकली थप्पड़ मारना था। शूटिंग शुरू होने से पहले वहीदा जी ने उन्हें सचेत करते हुए कहा, तैयार रहना मैं आपको जोरदार थप्पड़ लगाने वाली हूं। अमिताभ बच्चन को लगा कि शायद वहीदा मजाक कर रही हैं, लेकिन एक्शन सुनते ही वहीदा ने गलती से उन्हें असल जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वो थप्पड़ उन्हें बहुत तेज लगा, जिसे देखकर सेट पर मौजूद हर कोई हैरान हो गया।
अमिताभ बच्चन, वहीदा रहमान को अपनी प्रेरणा मानते हैं।
सीन खत्म होने के कुछ समय बाद अमिताभ बच्चन, वहीदा जी के पास आए और कहा, वहीदा जी, बहुत अच्छा था। दोनों ने इसे प्रोफेशनली हैंडल किया, जिससे उनकी दोस्ती पर असर नहीं पड़ा। बता दें कि दोनों अदालत, त्रिशूल, कूली, नमक हलाल और रेशमा शेरा जैसी कई हिट फिल्मों में साथ नजर आए हैं।
वहीदा रहमान को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
हाल ही में इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने अनाउंस किया है कि इस साल वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीदा ये अवॉर्ड पाने वालीं 7वीं महिला हैं। उनसे पहले ये अवॉर्ड साल 2022 में आशा पारेख को मिला था।अमिताभ बच्चन इन दिनों KBC 15 में नजर आ रहे हैं। इसके बाद वो गणपत, कल्कि, द उमेश क्रोनिकल फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ऊंचाई थी।
गेम शो की बात करें तो रिचा सिंह पहला पड़ाव पूरा कर सातवें सवाल का गलत जवाब देकर आउट हो गईं। 40 हजार के सवाल का गलत जवाब देने से उन्होंने सिर्फ 10 हजार रुपए ही जीते।
Comments are closed.