Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मिशन रानीगंज Review: रोंगटे खड़े करने वाली है कहानी, फैंस को पसंद आई फिल्म, बोले-रोने को हो जाएंगे मजबूर

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। 6 अक्टूबर शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ रिलीज हो गई है इस फिल्म का अक्षय कुमार के फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे आईये जानते हैं इसके रिव्यू और कहानी क्या कहती है।
फिल्म : मिशन रानीगंज
डायरेक्टर : टीनू सुरेश देसाई
कास्ट : अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, राजेश शर्मा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अनंत नारायण महादेवन, रवि किशन, पवन मल्होत्रा,कुमुद मिश्रा, वीरेंद्र सक्सेना, जमील खान, वरुण बडोला, सुधीर पांडेय, ओमकार दास मानिकपुरी
रेटिंग : 4 स्टार
बता दें, निर्देशक टीनू सुरेश देसाई और अक्षय कुमार ने हमें पहले ‘रुस्तम’ फिल्म दी थी जो की सुपरहिट साबित हुई थी और जब ‘मिशन रानीगंज ‘, उनकी अगली फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था तो इसकी ग्रिपिंग कहानी के साथ दर्शकों के बीच एक उत्सुकता बढ़ गयी थी । फिल्म फाइनली रिलीज़ ही गयी है और मानना पड़ेगा एक बार फिर से इस डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी ने हमें सुपरहिट फिल्म दी है। फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार और पूरी फिल्म इतनी प्रभावशाली है कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी चुनी जा सकती है।
मिशन रानीगंज’ एक रियल लाइफ हीरो के जीवन पर आधारित है, जिनका नाम श्री जसवंत गिल था, जिन्होंने 1989 के नवम्बर में रानीगंज में एक बहराल कोयले के खदान में फंसे कोयला कामगारों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 65 माइनर्स को जीवन के खतरनाक स्थितियों में फंसे होने पर भी उनकी जान बचाने के लिए साहसी और एकल मिशन का संचालन किया था। फिल्म दिखाती है कि कैसे एक साहसी और समर्पित खनन इंजीनियर ने लोगों की जानें बचाई और उन्हें उनके परिवार सदस्यों के साथ मिलाया था।
फिल्म दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सफल बचाव अभियान को देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटिक अनुभव प्रदान करती है। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई द्वारा किया गया है। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड का दावेदार माना जा रहा है। फिल्म की कथा प्रेरणास्पद है। यह पहले कुछ मिनटों के भीतर कहानी स्थापित करती है और अंत तक आपको जोड़ कर रखती है।
इस फिल्म के अभिनय के लिए अक्षय कुमार को पूरे नंबर मिलेंगे। उन्होंने बहुत ही बेहतरीन परफॉरमेंस दी है जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड मिलने की पूरी सम्भावना है। उनकी डायलॉग डिलीवरी कमाल की है जो आपके अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत करती है। हर मायने में यह फिल्म अक्षय कुमार की है।
परिणीति चोपड़ा और फिल्म की बाकी सपोर्टिंग कास्ट ने बखूबी अक्षय का साथ दिया है। इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बेहद कमाल की है। फिल्म में कई सीन्स को बहुत ख़ूबसूरती से शूट किया गया है और फिल्म में स्पेशल इफेक्ट भी कमाल के है।
फिल्म की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है और फिल्म में सभी एक्टर्स ने बहुत कमाल की परफॉरमेंस दी है। एक अनसंग हीरो के जीवन को उजागर करती इस फिल्म को सिनेमाघरों में जरूर देखें।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.