Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

IND vs NED: शर्मनाक! बाबर आजम 18 गेंदों में एक भी चौका नहीं मार पाए, छोटा मैदान बोलकर दिया था ताना

- Sponsored -

- Sponsored -


हैदराबाद। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का विश्व कप 2023 के पहले ही मैच में हालत खराब हो गई। नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारने के बाद पाकिस्तान को पहले बैटिंग का न्योता मिला था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह वही मैदान है जिसे लेकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा था कि काफी छोटा है और ताना मारा था।
हालांकि जब विश्व कप के मुकाबले के लिए बाबर आजम मैदान पर उतरे तो वह यहां पर एक भी चौका नहीं लगा पाए। बाबर आजन सिर्फ 5 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने 18 गेंद का सामना किया। ऐसे में ताना मारने वाले बाबर पहले ही मैच में फ्लॉप हो गए।
टॉप के तीन बल्लेबाज सस्ते में हुए आउट
नीदरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में सिर्फ बाबर आजम ही नहीं, टीम के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां और इमाम उल हक का भी हाल वैसा ही रहा। ये दोनों भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन वापस लौटे। फखर जमां ने 15 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 12 रन बनाए। हालांकि उनका यह 12 रन तीन चौके से आया जो काफी दमदार था लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके।
वहीं इमाम उल हक भी फ्लॉप रहे। इमाम उल हक 19 गेंद में 15 रन ही बना सके जिसमें दो चौके शामिल थे, जबकि बाबर आजम सिर्फ 5 रन ही बना सके। इस तरह पाकिस्तान के टॉप के तीन बल्लेबाज सिर्फ 38 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
नीदरलैंड की गेंदबाजी रही दमदार
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग का निर्णय लिया था। टीम के गेंदबाजों ने भी उनके इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया। नीदरलैंड के लिए कॉलिन एकरमैन, लोगान वैन बीक और पॉल वैन मीकेरेन ने एक-एक विकेट हासिल किया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.