मुंबई। करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान अपने चाहनेवाले का दिल जीतना बखूबी जानते हैं. शाहरुख ने बैक-टू-बैक दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर ये साबित कर दिया है कि हिंदी सिनेमा का असली किंग कौन है. पठान से तूफानी कमबैक करने के बाद शाहरुख खान ने जवान के जरिए बवाल काटा हुआ है. इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज फिल्म को रिलीज हुए एक महीने का वक्त पूरा हो चुका है.
एक महीने से सिनेमाघरों पर जवान ने अपने पैर जमाए हुए हैं. हालांकि कमाई के मामेले में उछाल और गिरवाट दोनों दर्ज की गई. लेकिन जवान को पछाड़ पाना अब किसी के बस की बात नहीं रही है. इस फिल्म ने जो रिकॉर्ड कायम किए हैं उन्हें तोड़न पाना हर किसी के लिए मुश्किल होने वाला है. इसी बीच जवान के 30वें दिन के आंकड़े भी आ गए हैं. फिल्म ने बीते शुक्रवार को भी करोड़ों में ही कमाई की है.
मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान की जवान ने रिलीज के 30वें दिन 1.30 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का भारत में अब तक का टोटल कलेक्शन 618.83 करोड़ हो गया है. हिंदी सिनेमा की ये फिल्म एक ऐतिहासिक फिल्म बन चुकी है. ये पहली फिल्म है जो 600 करोड़ के कल्ब में पहुंची हैं. इससे पहले गदर 2, दंगल ये सभी फिल्में 500 करोड़ के कल्ब में पहुंचकर 600 करोड़ तक नहीं पहुंच पाई.
जवान को टक्कर देगा टाइगर
जवान को टक्कर देने के लिए टाइगर 3 आ रही है. माना जा रहा है कि सलमान खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर रिलीज होगी. टाइगर 3 के साथ सलमान भी सिनेमाघरों के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर सकते हैं. साथ ही साथ सलमान की फिल्म शाहरुख की जवान के सामने भी पहाड़ की तरह खड़ी हो सकती है.
Comments are closed.