Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

IND vs AUS : केएल राहुल और विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में विजयी आगाज किया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 199 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 41, स्टीव स्मिथ ने 46, मार्नस लाबुशेन ने 27 और मिचेल स्टार्क ने 28 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो- दो, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्र अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक -एक विकेट झटके।
जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। लेकिन बाद में विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत ने मात्र 2 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिये। लेकिन उसके बाद राहुल और कोहली ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 164 रन जोड़े। इस दौरान राहुल ने 115 गेंद पर आठ चौके और दो सिक्स की मदद से नाबाद 97 रन बनाए।
वहीं कोहली ने 116 गेंद पर छह चौके की मदद से 85 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने तीन और मिचेल स्टार्क ने एक विकेट झटका। केएल राहुल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.