नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की सितंबर के प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनीज का ऐलान हो चुका है। इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में 3 खिलाड़ी हैं, जिसमें दो नाम भारतीय टीम से हैं। जी हां, इस खास अवॉर्ड के लिए तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज और युवा ओपनर शुभमन गिल के बीच जंग है, जबकि तीसरा नाम इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान का है। भारतीय जोड़ी ने एशिया कप 2023 में रोहित सेना के विजेता बनने में खास भूमिका निभाई थी। आइए जानें कौन और क्यों पड़ सकता है भारी…
आग बरसाती गेंदों से मचा दिया कोहराम
कोलंबो में एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को हराने के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह तेज गेंदबाज सितंबर में आईसीसी पुरुष वनडे गेंदबाज रैंकिंग के टॉप पर लौट आया। सिराज ने 6 वनडे मैचों में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए। उन्होंने एशिया कप की पूर्व चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 21 रन देकर 6 विकेट लिए, जिसमें एक ओवर में 4 विकेट थे।
विध्वंसक ओपनर, 8 मैचों में 80 की औसत से 480 रन ठोके
भारतीय बल्लेबाज के लिए 2023 अब तक जबरदस्त रहा है। सितंबर के दौरान उन्होंने गजब का प्रदर्शन करते हुए अपना दूसरा प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतने की कतार में शामिल हो गए हैँ। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने महीने के दौरान अपने 8 वनडे मैचों में 80 की औसत से 480 रन बनाए, जिसमें कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ एक स्टाइलिश शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक-टू-बैक गेम में 74 और 104 रन शामिल हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में पहुंचे। हाल ही में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड पर जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता। सीरीज के दौरान उनका स्कोर प्रत्येक मैच के साथ बढ़ता गया। दूसरे मैच में अर्धशतक के बाद वह ओवल में 96 रन बनाए। सितंबर में उनके 277 वनडे रन 92.33 की औसत से बने।
गिल या सिरज, खिताब भारतीय के नाम
मोहम्मद सिराज या शुभमन गिल दोनों में से कोई जीते भारत के लिए अच्छी बात यह है कि यह अवॉर्ड भारतीय प्लेयर के नाम ही होगा।
Comments are closed.