Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कूचबिहार के रिहायशी इलाके में घुसा हाथियों का झुंड, वन विभाग मुस्तैद, जंगल की ओर लौटाने की कोशिश में जुटा

- Sponsored -

- Sponsored -


कूचबिहार। सुबह जंगल से निकले 5 हाथी कूचबिहार के रिहायशी इलाके में घुस गया. इलाके में हाथियों को देखकर स्थानीय निवासी आतंकित हो गए. वन विभाग ने हाथियों को बस्ती से जंगल की ओर लौटाने की पहल की है. एक ओर जहां वन विभाग हाथियों को वापस जंगल की ओर लौटाने की कोशिश कर रहा है, वहीं सुबह से ही हाथियों को देखने के लिए उत्सुक लोग जुटे हुए हैं.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आज सुबह माथाभांगा 2 नंबर ब्लॉक के घोक्साडांगा इलाके में हाथियों को देखा गया. सुबह से ही हाथी घोक्साडांगा के विभिन्न इलाकों में विचरण करते रहे. सूचना मिलने के बाद माथाभांगा वन प्रभाग के रेंजर सजल पाल अन्य वनकर्मियों के साथ घटनास्थल पर गये. हाथियों को वापस जंगल में लाने के प्रयास किये जा रहे हैं. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार सुबह-सुबह 5 हाथी घोक्साडांगा इलाके में घुस आये और अलग-अलग इलाकों में घूमते रहे. हालांकि किसी नुकसान की खबर नहीं है.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.