दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास बोर्ड ने शुरू किया घाट निर्माण का काम, सुरक्षा को लेकर भी दिए निर्देश
सिलीगुड़ी। दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास बोर्ड ने पूजा की तैयारी पूरी कर ली है। पूजा घाट बनाने के अलावा सूडा ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए सिलीगुड़ी के बड़े पूजा मंडप के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना बनाई है।
सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास बोर्ड के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने गुरुवार को सिलीगुड़ी के पीडब्ल्यूडी निरीक्षण बंगले में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़े पूजा मंडपों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और विसर्जन और छठ पूजा दोनों के लिए नदी घाटों का निर्माण किया जा रहा है। इस वर्ष छठघाटों की संख्या बढ़ाई जायेगी, तर्पण के लिए नौका घाट सहित कई घाटों का निर्माण किया जा रहा है।
Comments are closed.