Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

भारत-नेपाल सीमा पर एक चीनी और 2 नेपाली नागरिक गिरफ्तार  

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। भारत-नेपाल सीमा के खोरीबारी ब्लॉक के पानीटंकी में गुरुवार की रात एक चीनी नागरिक व 2 नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। खोरीबाड़ी पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार चीनी नागरिक का नाम ली जियाओकांग (54) है, जो चीन के जियांग्शी प्रांत का रहने वाला है. संजीव सुवाल (34), चित्रा गुप्ता अधिकारी (30) नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को एक चीनी नागरिक और दो नेपाली नागरिक नेपाली नंबर प्लेट वाले वाहन से भारत में दाखिल हुए। लेकिन एसएसबी की पूछताछ में चीनी नागरिक ने चीनी पासपोर्ट दिखाया. सूत्रों के अनुसार पासपोर्ट पर संदेह होने पर एसएसबी की 41 बटालियन ने एक चीनी नागरिक समेत तीन लोगों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया.
मालूम हो कि हिरासत में लिए गए चीनी नागरिक के पासपोर्ट में नेपाली वीजा है. कई चीनी पहचान पत्र भी मिले. दोनों नेपाली नागरिकों में से एक दुभाषिया है और दूसरा ड्राइवर है। चीनी नागरिक पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। ये तीन भारत क्यों आये इसका कारण ज्ञात नहीं है। शुक्रवार को गिरफ्तार तीनों को सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया है.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.