Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सनी देओल बर्थडे : 40 साल में 18 हिट और ब्‍लॉकबस्‍टर, 64 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं तारा सिंह, ये है रिपोर्ट कार्ड

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले सनी देओल का 19 अक्टूबर को 66वां बर्थडे मना रहे हैं। सनी देओल ने चार दशक पहले सुपरहिट फिल्म ‘बेताब’ से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने ‘त्रिदेव’, ‘घायल’, ‘जीत’ और ‘चालबाज’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। एक समय तो ऐसा भी समय आया, जब सनी देओल अन्य बड़े स्टार्स को टक्कर देने लगे। यहां तक कि सलमान खान को भी अपने करियर के मुश्किल दौर में सनी देओल की मदद लेनी पड़ी थी। आज हम आपको सनी देओल का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड बता रहे हैं। आपको बताएंगे कि सनी देओल ने चार दशक से भी लंबे करियर में कितनी हिट, कितनी फ्लॉप फिल्में दीं और उनकी टॉप-10 फिल्में कौन सी हैं। सनी देओल दो नेशनल अवॉर्ड समेत कई और सम्मान भी पा चुके हें।
‘बेताब’ से सुपरहिट डेब्यू, 4 फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
सनी देओल ने 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से एक्टिंग डेब्यू था। फिल्म सुपरहिट रही, और इसने सनी देओल को रातोंरात स्टार बना दिया था। इसके बाद सनी देओल के पास फिल्म के ऑफर्स की लाइन लग गई। ‘त्रिदेव’ और ‘चालबाज’ तो 1989 की टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रहीं। सनी देओल ने अपने अब तक के करियर में 64 फ्लॉप और सिर्फ 18 हिट फिल्मे ही दी हैं। इनमें से चार फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहीं। वो हैं- ‘बॉर्डर’, ‘डर’, ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और ‘गदर 2’।
सनी देओल की टॉप-10 फिल्में, पहले नंबर पर ‘गदर 2’
अब जानिए सनी देओल की टॉप-10 फिल्मों के बारे में। ये वो फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की, और एक्टर के करियर में मील का पत्थर साबित हुईं। पहले नंबर पर ‘गदर 2’ है। Sacnilk, के मुताबिक, 11 अगस्त 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने देशभर में 524.8 करोड़ और वर्ल्डवाइड 684.8 करोड़ रुपये कमाए।
 ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने कमाए थे इतने करोड़
​’गदर: एक प्रेम कथा’ 15 जून 2001 में रिलीज हुई। फिल्म ने तब देशभर में 76.65 करोड़ रुपये कमाए, तो वहीं वर्ल्डवाइड 132.6 करोड़ का कलेक्शन रहा था।
यमला पगला दीवाना की कमाई
‘यमला पगला दीवाना’ 14 जून को रिलीज हुई। फिल्म ने तब इंडिया में 55.12 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 88.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
 ‘बॉर्डर’ ने की थी इतनी कमाई
बॉर्डर, रिलीज डेट- 13 जून 1997…फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 39.3 करोड़ तो वर्ल्डवाइड ₹ 64.98 करोड़ कमाए थे।
यह थी ​​​यमला पगला दीवाना 2 की कमाई
​​यमला पगला दीवाना 2, रिलीज डेट- 7 जून 2013…इस फिल्म ने तब देशभर में 33.97 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 48.4 करोड़ कमाए।
 ‘सिंह साहब द ग्रेट’ का इतना था कलेक्शन
सिंह साहब द ग्रेट, रिलीज डेट- 22 नवंबर 2013…इस फिल्म ने देश में 26.44 करोड़ रुपये कमाए, वहीं वर्ल्डवाइड 38 करोड़ का कलेक्शन किया था।
​’द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ की कमाई
द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई, रिलीज डेट- 11 अप्रैल 2003…इसने इंडिया में तब 26.05 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि वर्ल्डवाइड 44.08 करोड़ का कलेक्शन रहा था।
 ‘अपने’ ने देश और दुनिया में कमाए थे इतने करोड़
फिल्म ‘अपने’ 29 जून 2007 में रिलीज हुई थी। तब इसने देश में 21.9 करोड़ और दुनियाभर में 38.81 करोड़ रुपये कमाए थे।
सनी देओल की ‘जिद्दी’ ने कमाए थे इतने करोड़
​जिद्दी, रिलीज डेट- 11 अप्रैल 1997…सनी देओल की इस फिल्म ने तब देश में 18.25 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 32.35 करोड़ रहा था।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.