‘द रेलवे मैन’ टीजर : भोपाल त्रासदी के जख्म बयां करेगी आर माधवन और बाबिल खान की वेब सीरीज, जानिए कब रिलीज होगी
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान की नई वेब सीरीज आ रही है, ‘द रेलवे मैन’। इसका मेकर्स ने टीजर वीडियो शेयर कर दिया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। ‘द रेलवे मैन’ के टीजर में आर माधवन के अलावा बाकि एक्टर्स की भी पहली झलक देखने को मिली है। आइए बताते हैं कब और कैसे आप ‘द रेलवे मैन’ वेब सीरीज देख सकेंगे।
‘द रेलवे मैन’ सच्ची घटना से प्रेरित कहानी है, जिसमें ऐसे चार लोगों की कहानी को बयां किया गया है जिसमें वह लोगों की जान को बचाते नजर आए थे। भोपाल त्रासदी से जुड़ी इस वेब सीरीज में का पूरा नाम ‘द रेलवे मैन- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984’ है। जो कि 4 एपिसोड में प्रसारित होगी।
कब और कैसे देखें
‘द रेलवे मैन’ को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। इस वीडियो में मेकर्स ने मुंह पर कपड़ा बांधे बाबिल खान, आर माधवन, दिव्येंदु शर्मा और के के मेनन दिख रहे हैं। ये सीरीज ओटीटी पर 18 नवंबर 2023 से स्ट्रीम होगी।
यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स की पार्टनरशिप
‘द रेलवे मैन’ वो प्रोजेक्ट है जिसके लिए नेटफ्लिक्स के साथ यशराज फिल्म्स ने हाथ मिलाया है। YRF का ये डिजिटल डेब्यू है। प्रोडक्शन हाउस नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को ला रहा है। इस सीरीज के अलावा दो अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी दोनों पार्टनरशिप देखने को मिलेगी। दूसरा प्रोजेक्ट जुनैद खान का ‘महाराज’ है जिसमें जयदीप अहलावत भी दिखेंगे।
‘द रेलवे मैन’ और भोपाल त्रासदी
मालूम हो 2 दिसंबर 1984, वो भयानक रात थी जब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की हवा जहरीली हो गई थी। यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस लीक हो गई थी और इस वजह से हजारों लोगों की जान चली गई थी तो लाखों लोग को इस घटना ने विकलांग बना दिया था। अब तक वैसे तो भोपाल त्रासदी पर कई डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बन चुकी है। मगर नेटफ्लिक्स इस बार इस घटना के ऐसे चार सच्चे हीरो की कहानी लेकर आ रहा है जिन्होंने कई जिंदगियों को नया जीवन दिया था।
Comments are closed.