मुंबई। अभिनेत्री कंगना रणौत कमाल की कलाकार हैं, इसमें कोई दो राय नहीं। बस, उन्हें हाल फिलहाल न तो अच्छी कहानियां मिलीं, न अच्छे निर्देशक और न ही दमदार साथी कलाकार। लेकिन, कंगना ने अब अपना आने वाले दिनों का रास्ता बदलने का फैसला किया है। बहुत जल्द ही वह लोकप्रिय अभिनेता विजय सेतुपति के साथ अपनी अगली फिल्म शुरू करने जा रही हैं। उनकी एक बायोपिक ‘नटी विनोदिनी’ पर भी काम शुरू हो चुका है और कंगना ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म फ्रेंचाइजी ‘तनु वेड्स मनु’ की तीसरी कड़ी पर भी काम शुरू होने का खुलासा किया है।
कंगना रणौत की बतौर अभिनेत्री साल की दूसरी फिल्म ‘तेजस’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। भारतीय वायुसेना की पायलट तेजस गिल की काल्पनिक कहानी पर बनी इस फिल्म में कंगना ने अच्छा काम किया है। फिल्म भले औसत ही रह गई हो, लेकिन इस फिल्म में कंगना की मेहनत की लोग तारीफ कर रहे हैं। इसी फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने एक ऑनलाइन मूवी डाटाबेस पोर्टल के साथ अपनी आने वाली फिल्मों पर विस्तार से बात की है।
‘तेजस’ के अपने किरदार के बारे में चर्चा चलने पर कंगना कहती हैं, ‘इस फिल्म में मेरा किरदार एक आधुनिक योद्धा का है। वह देश की रक्षा करने वाली वायुसेना की पायलट है। मजबूत और योद्धा महिलाओं से मेरा संबंध सीधे बनता है। मैंने पहले भी संघर्षशील महिलाओं के किरदार अपनी फिल्मों में किए हैं। तेजस के बारे में सब कुछ बहुत ही कमाल का है और मुझे लगता है कि मेरा जन्म ही इस किरदार को निभाने के लिए हुआ।’
कंगना से इस बातचीत के दौरान एक सवाल ये भी पूछा गया कि आखिर ऐसी कौन सी एक बात है जिसके बारे में दुनिया ने उनको ठीक से समझा ही नहीं। कंगना ने इस सवाल के जवाब में इतना ही कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इसके बारे में मुझे क्या कहना चाहिए। लेकिन, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं जो कर रही हूं, वह मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं।’ अपने किरदारों के बारे में चर्चा चलने पर कंगना कहती हैं, ‘मैं अपने हर किरदार में अपना कुछ न कुछ तो जोड़ ही लेती हूं। फिल्म ‘क्वीन’ का मेरा किरदार जीवन बदल देने वाला रहा है। इसने मेरी तकदीर हमेशा के लिए बदल दी। मैं छोटे छोटे रोल कर रही थी, छोटे छोटे काम कर रही थी, लेकिन इस फिल्म ने मुझे एक मंच दिया और मुझे वह सफल अभिनेत्री बनाया, जो आज मैं हूं। इसी तरह फिल्म ‘फैशन’ की सोनाली और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ व ‘मणिकर्णिका’ ने भी मुझे मजबूती दी। ये भी मेरे प्रिय किरदार रहे हैं।’
ये पूछे जाने पर कि ऐसे कौन से निर्देशक हैं, जिनके साथ वह दोबारा काम करना चाहती हैं, कंगना ने झट से निर्देशक आनंद एल राय का नाम लिया। कंगना ने कहा, ‘मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं। मुझे कॉमेडी करने के बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। मेरी उनसे बात हो रही थी कुछ दिनों पहले और मैं उनसे कह रह थी कि मेरे लिए ये कभी फिल्म करने जैसा रहा ही नहीं। ये एक ऐसी पिकनिक थी, जिसका मैं हिस्सा बनी। मेरी सारी फिल्में बहुत ही गंभीर होती हैं और मुझे लगता है कि मुझे इनसे एक ब्रेक की जरूरत है।’
अपनी निर्माणाधीन फिल्मों के बारे में पूछे जाने पर कंगना ने बताया, ‘मैं विजय सेतुपति सर के साथ एक थ्रिलर की शूटिंग जल्द शुरू करने वाली हूं। इसके अलावा फिल्म ‘नटी विनोदिनी’ पर भी काम शुरू हो चुका है और ये भी जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। ‘तनु वेड्स मनु 3’ भी जल्द ही शुरू होने वाली है।’
Comments are closed.