सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के विधान मार्केट इलाके में लक्षी पूजा सामग्रियों का बाजार सज चुका है। दशकर्मा से लेकर सब्जियों, फलों से लेकर मूर्तियों तक, हर चीज की कीमत आसमान छू रही है। इसलिए लक्ष्मी बाजार को कटौती करनी पड़ रही है। मध्यम वर्ग बाजार में महंगाई से परेशान है। बाजार में कुम्हार मूर्तियों और बर्तनों, केले के पेड़ों के गुंबदों व अन्य सामग्रियों के साथ दिखाई देने लगे हैं। शहर के लोग पूजा बाजार के लिए वहां इकट्ठा हो गए हैं। अब हर कोई घर में लक्ष्मी पूजा के आयोजन में व्यस्त है।
भले ही पूजा की तैयारियों की कीमत आसमान छू रही हो, लेकिन सिलीगुड़ी के लोग मां लक्ष्मी की पूजा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। मूर्ति विक्रेता हर तरह की मूर्तियां लेकर हाजिर हो गये। मूर्तियाँ अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध हैं। मूर्ति विक्रेताओं की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रही।
Comments are closed.