मालदा। मालदा जिले के बामनगोला ब्लॉक में गांगुरिया श्री श्री शारदा तीर्थम आश्रम में 18 भुजाओं वाली कोजागरी महालक्ष्मी मूर्ति की पूजा की जा रही है । आज सुबह 16 प्रकार की पूजन सामग्री से मां लक्ष्मी की पूजा शुरू हुई। इनमें कपड़े, अलता, काजल, कंघी, धूपची आदि कई चीजें शामिल हैं। साथ ही आज मां को राजसी भोग चढ़ाया जाता है। इनमें 5 प्रकार के तले हुए भोजन, 3 प्रकार की करी, दालें, विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ पडोसी जाती है ।
आज महालक्ष्मी की पूजा में एक हजार आठ बेलपत्रों से महायज्ञ किया जाता है। इसके बाद माँ की आरती होती है । देवी महालक्ष्मी के एक हाथ में भगवान नारायण का सुदर्शन चक्र है, अन्य हाथों में त्रिशूल, गदा, तीर, धनुष, कुल्हाड़ी, वज्र, जप माला, शंख, कमल और अन्य हथियार सुशोभित हैं। रात्रि में मां की पूजा कोजागरी के रूप में की जाती है। देवी मां को पूरी , सब्जी , मिठाई का भोग लगाया जाता है। गांव की महिलाएं पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. पूजा देखने आश्रम में काफी संख्या में भक्तों का तांता लगा है।
Comments are closed.