आंध्र प्रदेश के विजयनगरम रेल हादसे में अब तक 13 की मौत, 50 से ज्यादा घायल, मुआवजे का ऐलान, जानिए बड़े अपडेट
विजयनगरम। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार (29 अक्टूबर) रात को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन हादसे में शामिल ट्रेनों के नाम 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल था। इस टक्कर की वजह से कई सारी ट्रेनों के रूट बदलने पड़ा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। फिलहाल रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम किया जा रहा है।
PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख
रविवार देर रात को हुए हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर हालात के बारे में जाना। प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने PMNRF से रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
मृतकों के परिवारवालों को मिलेंगे 10 लाख रुपये
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि सरकार ने रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल को दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल को 50,000 रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।
CM ने जारी किए निर्देश
आंध्र प्रदेश सीएमओ के मुताबिक, सीएम एम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत बचाव करने और विजयनगरम के करीब वाले जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से यथासंभव ज्यादा से ज्यादा एम्बुलेंस भेजने और अच्छी चिकित्सा देखभाल देने के लिए आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने का आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने त्वरित राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों के समन्वय के आदेश जारी किए हैं।
राज्य सरकार ने भी किया मुआवजे का ऐलान
रेल हादसे पर मुख्यमंत्री रेड्डी ने भी पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने अपने राज्यों के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जबकि अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
CPRO ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेल हादसे के बाद विजयनगरम जिले की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के जरिए अपने ऑफिस में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। इस कंट्रोल रूम का टोल-फ्री नंबर 9493589157 है। इसके अलावा यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8978080006 भी जारी किया गया है। वहीं, हादसे के बाद पूर्व मध्य रेलवे CPRO ने कहा, “विजयनगरम से रायगढ़ जा रही एक ट्रेन के विशाखापत्तनम से पलासा जाने वाले मार्ग पर जा रही एक यात्री ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गई।” दुर्घटना को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे की तरफ से सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। भुवनेश्वर – 0674-2301625, 2301525, 2303069, वाल्टेयर- 0891- 2885914
मरम्मत का काम जारी
विजयनगरम जिले में हुए इस रेल हादसे के बाद रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या टर्मिनेट किया है। रेलवे ने कहा है कि हादसे की वजह से ट्रैक ब्लॉक हो गए हैं, जिन पर अभी मरम्मत का काम जारी है, जिसकी वजह से यहां से ट्रेन गुजर नहीं सकती है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन एक्सीडेंट अलामंदा और कंटकपल्ली रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। हादसे की वजह से इलेक्ट्रिक लाइन उखड़ गईं, जिसके चलते पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों को इसकी वजह से परेशानी भी हुई है। राहत एवं बचाव कार्य में जुटे कर्मियों को ट्रेन की बोगियों में फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए देखा गया है। पूरी रात राहत-बचाव का काम जारी रहा है। अभी तक रेलवे पूरी तरह से ट्रैक साफ नहीं कर पाया है. ऐसे में अभी रेस्क्यू जारी रहने वाला है।
Comments are closed.