सिलीगुड़ी महकमा में हाथियों के हमले में 3 व्यक्ति घायल, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में कराया गया है भर्ती
सिलीगुड़ी। नक्सलबाड़ी के रघुजोत व ढकना जोत तथा खारीबाड़ी के प्रसादु जोत में हाथियों के हमले में तीन लोग घायल हो गये.
मालूम हो कि रविवार की शाम खोरीबाड़ी के प्रसादुजो में साइकिल से सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. घटना में नागर बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
दूसरी ओर, नक्सलबाड़ी के रघुजोत और ढकना जोत में हाथी के हमले में टिगेन सिंह और कृष्णकांत बर्मन घायल हो गए.उन्हें तुरंत नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया. उनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया।
Comments are closed.