अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिला प्रशासन दिवाली पर पर्यावरण-अनुकूल पटाखा जलाने पर अधिक जोर दे रहा है। तदनुसार, नगरपालिका क्षेत्रों के साथ-साथ ब्लॉकों में पर्यावरण-अनुकूल पटाखा स्टॉल उपलब्ध कराने को अधिक महत्व दिया जा रहा है। 29 लोगों को पहले ही ग्रीन पटाखों के लिए लाइसेंस दिया जा चुका है। ग्रीन पटाखों की दुकान अलीपुरद्वार परेड ग्राउंड में लगाई जाएगी।
ज्ञात हो कि कोई भी दुकान अन्यत्र नहीं लगाई जाएगी। बताया जाता है कि अलीपुरद्वार नगरपालिका के 9 लोगों को लाइसेंस दिया गया है वहीं कुमारग्राम में 3, फालाकाटा में 2, कालचीनी के 10 व मदारीहाट के 5 व्यापारियों को लाइसेंस दिया गया है।
Comments are closed.